भिलाई में 21 दिसंबर (आज) गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सुपेला भिलाई गुरुद्वारा गुरु से एक भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया है। यह शोभायात्रा सुबह 11 बजे अरदास के बाद पंज प्यारों की अगुवाई में निकलेगी, जो विभिन्न मार्गों से भ्रमण करेगी। नगर कीर्तन पावर हाउस से होते हुए नंदिनी रोड, सेक्टर 1 सेक्टर 1 चौक से सेक्टर 3 चौक एवं सेक्टर 5 चौक से प्रस्थान सेक्टर 6 गुरुद्वारे साहिब में शाम 6:00 से 6:30 बजे होगा। इसमें पालकी साहिब, पंज प्यारे और शबद कीर्तन शामिल होंगे।





