रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा स्टेडियम में आयोजित एमआरएफ नेशनल सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप 2025 के उद्घाटन के दौरान माहौल उस समय उत्साह से भर गया, जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल के हैंडल पर सवार हुए। उनकी यह पहल चैम्पियनशिप के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर युवाओं को सुरक्षित रफ्तार का संदेश देने पर केंद्रित थी। आत्मविश्वास से भरी उनकी सवारी ने युवाओं में जोश भर दिया और मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि, युवाओं की रफ्तार देश की ताकत है, लेकिन वह सुरक्षित और संयमित हो- यही असली जीत है।छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्जवल दीपक ने इस आयोजन को सिर्फ खेल नहीं, बल्कि एक सकारात्मक पहल बताया है। जिसका उद्देश्य यह समझाना है कि रफ्तार जुनून बने, खतरा नहीं। मुख्यमंत्री साय की इस भागीदारी ने मोटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के साथ ही सड़क सुरक्षा और अनुशासन का एक शक्तिशाली संदेश दिया है। सुरक्षित ट्रैक पर होने वाली यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ को देश के मोटर स्पोर्ट्स मानचित्र पर एक नए केंद्र के रूप में स्थापित करने जा रही है। मुख्यमंत्री की बाइक वाली इस पहल को युवाओं को जिम्मेदारी और संयम की दिशा देने वाला एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


