भिलाई 3 अप्रैल : सीबीआई की 2 सदस्यी टीम जोन 2 खुर्सीपार बालाजी नगर में भिलाई निगम विधायक प्रतिनिधि राकेश श्रीवास्तव उर्फ भोलू श्रीवास्तव से पूछताछ करने के लिए घर पर पहुंची। महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले से संबंधित कुछ पूछताछ के उपरांत सीबीआई की 2 सदस्यी टीम पुलिस के साथ वापस लौट गई, इस दौरान सीबीआई ने भोलू श्रीवास्तव से 6 -7 मुद्दों पर पूछताछ किया। सूत्रों के अनुसार कई प्रश्नों पर भोलू श्रीवास्तव ने कहा मुझे जानकारी नहीं है। आपको बता दें कि आज सुबह सीबीआई टीम एक मामले की जांच में भिलाई खुर्सीपार स्थित राकेश उर्फ भोलू श्रीवास्तव के घर दल बल के साथ पहुंची। इस दौरान टीम ने भोलू श्रीवास्तव से कुछ मुद्दों पर चर्चा की, कुछ व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की, सीबीआई की टीम ने भोलू श्रीवास्तव से व्यक्ति विशेष के संबंध में पूछताछ किया। भोलू श्रीवास्तव ने स्वीकार किया कि वह मेरा दोस्त है। मित्र है, कुछ और मुद्दों पर पूछताछ के दौरान भोलू श्रीवास्तव ने जानकारी होने से इनकार किया है। इस दौरान सीबीआई की टीम ने भोलू श्रीवास्तव के घर की फोटोग्राफी भी की तथा जानकारी लिया कि घर में कौन-कौन रहता है, परिवार के सदस्यों के संबंध में भी जानकारी हासिल की। ज्ञातव्य हो कि राकेश उर्फ भोलू श्रीवास्तव भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव का नगर पालिक निगम भिलाई में प्रतिनिधि है तथा वह भिलाई निगम की सामान्य सभा, बजट बैठक और अन्य कार्यों में विधायक प्रतिनिधि के रुप में शामिल होते रहे है। आज पुलिस टीम के साथ पहुंची सीबीआई को देख कर आस पास हड़कंप सी मच गई। आपको बता दें कि सीबीआई महादेव आनलाईन सट्टा मामले में हाल ही में लगभग 60 ठिकानों पर एक साथ पहुंची थी। इस मामले में पूछताछ के आधार पर मिले इनपुट पर जांच तेज हो चली है।
भिलाई के विधायक प्रतिनिधि भोलू श्रीवास्तव के घर पहुंची सीबीआई, खुर्सीपार में हड़कम …
