भिलाई 16 मार्च :- होली के दिन 14 मार्च दोपहर 3 बजे के आसपास अंजोरा ढाबा के आगे पेट्रोल पंप से लगभग 500 मीटर पहले स्कोडा कार CG 07 CP 7214 अनियंत्रित हो गई। कार पहले नागपुर से रायपुर को जाने वाले हाईवे के डिवाइडर से टकराई। इसके बाद लहराते हुए आई और एक गड्ढे में गिरते ही हवा में कई फिट उछली थी। हवा में कई फिट उछलकर गिरने से दुर्घटनाग्रस्त में गंभीर रूप से घायल कार में सवार 22 साल की युवती रिचा कौशिक तीन दिन तक चले इलाज के उपरांत रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर में मौत हो गई, वही कार में सवार तीन युवक घायल हो गए थे, जिनका इलाज बाईपास टोल के समीप आरोग्यं अस्पताल में जारी है, चिकित्सकों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है। तीनों के सिर में हाथ में पैर में और पसली में चोटें आई है।
जानकारी के अनुसार होली के दिन दोपहर 3 बजे के करीब पेट्रोल पंप के समीप भीषण सड़क दुर्घटना में भिलाई हाउसिंग बोर्ड निवासी रिचा कौशिक 22 साल की 16 मार्च तक चले इलाज रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में सुबह 2 बजे मौत हो गई। रिचा कौशिक भिलाई जिला भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक तथा पंडित रविशंकर शुक्ल मार्केट पावर हाउस के व्यापारी करुणाकर कौशिक की इकलौती पुत्री थी । रिचा कौशिक दोस्तों के साथ बायपास रोड से जा रही थी, कार चालक इतनी तेज रफ्तार से कार चला रहा था कि टोल प्लाजा के सामने लगे डिवाइडर के किनारे टकराने से लाल रंग की स्कोडा कार CG 07CP 7214 अनियंत्रित होकर हवा में कई फिट उछलते हुए कई बार पलटने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई। कार में सवार रिचा कौशिक कार से फीका गई तथा बाकी कार में बाकी सवारों को पेट्रोल पंप में कार्य करने वाले लोगों द्वारा गंभीर अवस्था में आरोग्यम हास्पीटल ले जाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल रिचा कौशिक के सिर में गंभीर चोट की वजह से रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर रेफर कर दिया गया था। वहां चले उपचार के दौरान युवती दो दिन के उपरांत दम तोड़ दिया और बचाया जा नही सका है। मृतक का रायपुर मेकाहारा अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के पश्चात रिचा कौशिक की अंतिम यात्रा उनके पुराने मकान 2977 एमआईजी 2 दादाजी ज्ञानेश्वर शर्मा के मकान से निकलकर रामनगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार की गई । अंतिम यात्रा में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डे, वैशाली नगर विधायक रीकेश सेन, भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, भाजपा भिलाई जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील, दर्शन सिंग, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश वर्मा, भिलाई निगम नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, धर्मेन्द्र यादव, संजय दत्ता, बसन्त प्रधान, भूषण मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए एवं श्रद्धांजलि दी है