भिलाई सेक्टर 6 में रहने वाले दोनों बुजुर्ग भाई बहन मकान के अंदर दयनीय स्थिति में मिले थे, बुजुर्गों के सेवा के लिए कई लोग आए सामने पर क्षेत्र का पार्षद एवं परिवार के रिश्तेदार रहे नदारत

Spread the love

ईगल आई वर्ल्ड न्यूज के द्वारा भिलाई hscl कॉलोनी सेक्टर 6 सड़क 87 क्वाटर 1B में दयनीय हालत में रहने वाले दो बुजुर्ग भाई बहन की खबर को प्रकाशित करने के उपरांत रिटायर बीएसपी कर्मचारी स्वर्गीय महिरलाल सरकार की धर्मपत्नी 80 वर्षीय रीता सरकार तथा साथ में रहने वाले छोटे भाई 70 वर्षीय तपन सरकार के सेवा के लिए आगे आए ।

सहयोग के लिए आगे आने वाले लोगों ने मकान के भीतर जाकर चलते उठने में असमर्थ 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उठाकर तथा बुजुर्ग भाई को सबसे पहले बदबू से भरे हुए मकान से बाहर निकाला गया । मल मूत्र की गंदगी तथा बदबू के चलते मकान के भीतर बदबू से भरे दम घुटने वाले गैस को समाप्त करने के लिए मल मूत्र से भरे चद्दर कपड़ों को बाहर फेंका गया तथा भीतर के दूसरे कमरे में जाकर कई दिनों से चालू रहे गैस को बंद किया गया। मकान के कमरों के चारों तरफ पड़े हुए गंदगी को हटाने के बाद फिनायल एवं डिटॉल से सफाई का कार्य छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के सदस्यों द्वारा किया गया।

सफाई के बाद खटिया के ऊपर नया गद्दा चादर बिछाए गए । भिलाई नगर कालीबाड़ी समिति सेक्टर 6 की पिंकी सिन्हा ने इस बुजुर्ग महिला के बालों का कटिंग करने के उपरांत गरम पानी मे डिटॉल एवं शैम्पू से नहलाने का कार्य की । भिलाई बंगाली समाज द्वारा बुखार एवं कई तरह की बीमार से पीड़ित 70 वर्षीय तपन सरकार को एंबुलेंस में बैठाकर दुर्ग शासकीय चिकित्सालय में चिकित्सा के लिए भेजने का कार्य किया गया। एंबुलेंस के साथ संजय दत्ता , सुबीर भट्टाचार्य , सुमन शील पहुंचकर दुर्ग सरकारी अस्पताल में इलाज कराने के लिए भर्ती कराने के साथ देखभाल के लिए एक व्यक्ति को रखने का कार्य करवाया गया ।

। इस कार्य में राजदीप सेन, एस एन शाहा, अजय सिन्हा, विपुल, तपन मजूमदार , श्रीमती शिप्रा शाहा सहित अनेकों का सहयोग रहा परंतु इस घटनाक्रम के दौरान वार्ड 61 क्षेत्र के पार्षद का कहीं भी नाही किसी तरह का सहयोग एवं नाही उपस्थिति रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *