भिलाई 26 अप्रैल : रिसाली नगर पालिक निगम वार्ड 33 के पार्षद परमेश्वर कुमार उर्फ पिंटू पिता देवदास 37 साल, शिवपारा बस्ती रिसाली को भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर से तांबा चोरी करते हुए पकड़ा गया है। उसे सीआईएसएफ के जवानों ने भट्टी पुलिस के हवाले किया है। आरोपी को चोरी में प्रयुक्त कार एवं 220 किलो तांबे सहित भट्टी पुलिस के सुपुर्द किया गया है।

आरोपी पार्षद परमेश्वर कुमार पिंटू स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीत कर पार्षद बना था, बाद में उसने कांग्रेस में प्रवेश किया और महापौर ने उसे MIC सदस्य बनाया प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही आरोपी पार्षद परमेश्वर कुमार पिंटू ने MIC से इस्तीफा देकर भाजपा में प्रवेश कर लिया | आरोपी भाजपा पार्षद परमेश्वर फर्जी गेट पास बनाकर भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रवेश किया था और नैनो कार में 220 किलो तांबा लेकर प्लांट से बाहर निकलते समय गेट पर चेकिंग के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के हत्थे चढ़ गया | आरोपी पार्षद के खिलाफ भट्टी थाने में कार्यवाही की जा रही है। आरोपी परमेश्वर कुमार पिंटू वार्ड क्रमांक 33 नगर पालिक निगम रिसाली का पार्षद है। आज वह बीएसपी के भीतर 220 किलो तांबा नैनो कार में परिवहन कर ले जा रहा था तभी सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ा है|समाचार लिखे जाने तक आरोपी पार्षद भट्टी पुलिस के कब्जे में है, सूत्रों के अनुसार इस चोरी के मामले में और भी अन्य लोग शामिल है जिसकी खुलासा भट्टी पुलिस द्वारा शनिवार 26 अप्रैल को किया जाएगा।

