बलौदाबाजार भाटापारा 2 अप्रैल : बलौदा बाजार आगजनी हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव सहित 6 अन्य लोगों पर आरोप तय हो गया है। इस संबंध में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार वर्मा के न्यायालय में आज सभी धाराओं पर आरोप तय कर दिए गए हैं। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार वर्मा ने आज पूरे मामले का अवलोकन करने के उपरांत भिलाई विधायक सहित इस मामले में शामिल 6 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं ।मामले में विधायक देवेन्द्र यादव सहित छह लोगों के खिलाफ खिलाफ बलौदा बाजार पुलिस ने धारा 120-B सहपठित धारा 147, 148, 186, 353, 332, 333, 307, 435, 436, 341, 427 भा०द०सं० एवं धारा 3,4 लोक सम्पत्ति की क्षति का निवारण अधिनियम 1984 एवं धारा 109 सहपठित धारा 147, 148, 186, 353, 332, 333, 307, 435, 436, 341, 427 भा०द०सं० एवं धारा 3,4 लोक सम्पत्ति की क्षति का निवारण अधिनियम 1984, 153 A सहपठित धारा 120-B, धारा 505(1) (ख), सहपठित धारा 120-B, 505 (1) (ग), सहपठित धारा 120-B के तहत पुलिस ने अपराध दर्ज कर चालान प्रस्तुत किया । 10 जून को बालौदा बाजार आगजनी हिंसा मामले में पुलिस ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को 17 अगस्त सेक्टर 5 उनके निवास से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 6 महीने रायपुर जेल में रहने के उपरांत भिलाई विधायक देवेंद्र यादव सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर जेल से रिहा हुए थे।जानकारी के अनुसार आज न्यायालय-प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश,राकेश कुमार वर्मा ने प्रकरण क्रमांक. 39/2025 अपराध क्रमांक 386/2024 सभी धाराओं में आरोप पत्र तय करते हुए भिलाई विधायक देवेंद्र यादव सहित इस प्रकरण में अभियुक्त मोहन बंजारे पिता दशरथ बंजारे, 50 साल, निवासी-हरिनभट्ठा, थाना-गिधपुरी, हाल वार्ड क्रमांक 12, बालसमुंद रोड पलारी, थाना-पलारी, जिला-बलौदाबाजार, पर आरोप तय कर दिए गए। न्यायाधीश ने इस मामले में अभियुक्तगण भिलाई विधायक देवेंद्र यादव सहित मोहन बंजारे, किशोर नवरंगे, दिनेश कुमार चतुर्वेदी, राजकुमार सतनामी, नितेश उर्फ निक्कू टण्डन, ओमप्रकाश बंजारे एवं दीपक घृतलहरे पर आज आरोप तय कर दिए गए और इस मामले की ट्रायल शुरू हो गया है।
बड़ी खबर : बलौदा बाजार आगजनी मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की बढ़ी मुश्किलें, विधायक देवेन्द्र सहित छह पर आरोप तय, प्रथम श्रेणी अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार वर्मा के न्यायालय में मामले में ट्रायल शुरू….
