करंट के खतरे को देखते हुए स्थानिय लोगों ने मजबूर होकर उठाई आवाज, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील को बुलाकर जर्जर ट्रांसफार्मर की हालत को दिखाकर सुधार करवाने की गई मांग ।

भिलाई के वार्ड 33 संतोषी पारा कैंप 2 विवेकानंद नगर बंगाली मोहल्ला के मुख्य यातायात सड़क पर कई दिनों से सड़क से केवल एक फीट ऊपर दयनीय हालत में पड़े हुए ट्रांसफार्मर बड़े हादसे का कारण बन सकता है। जो स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बारिश में करंट का खतरा बढ़ जाता है , स्थानीय निवासी हादसा होने की डर से जी रहे है। लोगों ने जर्जर अवस्था में पड़े हुए ट्रांसफार्मर की दुर्दशा को सुधारने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील को बुलाकर दिखाया गया । सड़क से केवल एक दो फीट की ऊंचाई में वर्तमान ट्रांसफार्मर की केबिल सड़क पर पड़ी है। कनेक्शन तार की स्थिति नीचे हो जाने के अलावा सड़क पर यातायात की बाहुल्यता एवं बारिश में कभी कोई करंट के शिकार से बड़ी घटना होने की संभावना को देखते हुए मौके स्थल पर से ही सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने पावर हाउस बिजली विभाग के सहायक अभियंता रुचि बंछोर को फोन कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। सहायक अभियंता ने स्थिति से अवगत होने के उपरांत बिजली ट्रांसफार्मर की स्थिति को यथाशीघ्र सुधारने का आश्वासन दिया गया । इस मौके पर सुब्रत राय, संतराम कुर्रे, रामपत पासवान सहित अनेकों मौजूद थे ।



