सनातन धर्म में पूजी जाने वाली नीम पेड़ से सटाकर भिलाई निगम बना रही है मूत्रालय शौचालय का निर्माण, कार्य के प्रायश्चित के लिए की जाएगी नीम पेड़ की पूजा, विधि विरुद्ध गंदा पानी निकासी नाली के ऊपर बन रहे मूत्रालय शौचालय के कार्य पर ओम धर्म सेवा जनकल्याण समिति ने जोन आयुक्त को सौंपा ज्ञापन …

Spread the love

भिलाई के वार्ड 38 सोनिया गांधी नगर क्षेत्र पं. रविशंकर शुक्ल मार्केट पावर हाउस में निगम द्वारा हनुमान मंदिर से कुछ ही कदम की दूरी पर शीतला माता के रूप में पूजी जाने वाली नीम पेड़ से सटाकर बनाए जा रहे मूत्रालय शौचालय के कार्य पर सनातन धर्म के दृष्टि से होने वाले दोष से मुक्ति एवं प्रायश्चित के लिए ओम धर्म सेवा एवं जनकल्याण समिति के अध्यक्ष सुमन शील ने जोन 4 आयुक्त की अनुपस्थिति में सहराजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू को ज्ञापन सौंपकर स्थल पर नीम पेड़ की पूजा अर्चना करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया । सौंपे गए ज्ञापन तथा चर्चा के दौरान सुमन शील ने कहा कि रवि शंकर शुक्ल मार्केट मार्केट दुकानों एवं घरों आदि से निकलने वाली गंदा पानी निकासी का मुख्य नाली के ऊपर विधि विरुद्ध वार्ड 38 के पार्षद निधि राशि से निगम की ओर से मूत्रालय शौचालय बनाया जा रहा है। वही मूत्रालय शौचालय का निर्माण हनुमान जी के मंदिर से कुछ ही कदम की दूरी पर शीतला माता के रूप में पूजी जाने वाली नीम के पेड़ जिसमें भगवान हनुमान जी की कृपा भी होती है, उस नीम के पेड़ से सटाकर आपत्ति के बावजूद बनया जा रहा है, जो सनातन हिंदू धर्म की दृष्टि से दोष पूर्ण है। गलत स्थल बन रहे निर्माण के सम्बन्ध में आपत्ति शिकायत के साथ कई बार जोन 4 कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया परन्तु हट धर्म के तहत निगम की ओर से सभी वस्तु स्थिति को अनदेखा किया गया और गंदा पानी निकासी नाली के ऊपर वार्ड 38 के पार्षद पियूष मिश्रा के निधि राशि से विधि विरुद्ध मूत्रालय शौचालय का निर्माण कार्य निगम इंजीनियर के उपस्थिति में किया गया। नीम के पेड़ में शीतला माता और दुर्गा माता का वास माना जाता है, इसके अलावा नीम के पेड़ में भगवान हनुमान जी की कृपा भी होती है। आंखो के सामने गलत हो रहे विधि विरुद्ध निर्माण कार्य को रोके जाने में असमर्थ रहने के दृष्टि से हिन्दू सनातन धर्म में जन्म लेने के कारण प्रायश्चित के तहत नीम पेड़ की पूजा करके दोष से मुक्ति पाना चाहते है और गलत स्थल पर विधि विरुद्ध मूत्रालय शौचालय का निर्माण कर उपलब्धि मान रहे हैं उन लोगों का आभार व्यक्त करना चाहते है। सौंपे गए ज्ञापन पत्र से अवगत होने के पश्चात सह राजस्व अधिकारी के द्वारा कार्य से संबंधित अधिकारी एवं जोन आयुक्त को वस्तु स्थिति से अवगत कराने की बातें कहीं गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से अवतार सिंह, राजू गुप्ता मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *