भिलाई निगम जोन 1 के अंतर्गत सुपेला हाईवे रोड संजय नगर तालाब के सामने से जाने वाली नाली, सड़क को कई सालों से अवैध कब्जाधारियों ने कब्जा जमाकर व्यवसाय कर रहे थे। यहां तक की पानी निकासी की बड़ी नाली के ऊपर तक अवैध कब्जा कर लिए गए थे, जिसके चलते आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा था तथा पानी निकासी में भी बाधा पहुंच रहा था। इन कब्जाओ को निगम जेसीबी से तोड़ कर कब्जा मुक्त किया गया। वहीं ज्योति स्टील, शुभम ऑटो, बजरंग फैबीकेर्स, कार वास, हरिओम किराना, कार प्लेट सर्विस, कन्हैया होटल, कार ब्यूटी प्लेस के द्वारा बढ़ाए गए अवैध शेड को भी भिलाई नगर निगम के तोड़ू दस्ता विभाग ने जेसीबी से हटाया। इस कार्रवाई में जोन 1 आयुक्त अजय राजपूत, कार्यपालन यंत्री अखिलेश चंद्राकर, सब इंजीनियर बसंत साहू, सहायक राजस्व अधिकारी प्रसन्न तिवारी, बेदखली प्रभारी हरिओम गुप्ता, शशांक सिंह, राजेश गुप्ता, मंगल जांगड़े, करण, विष्णु सोनी, खेमलाल, राजेंद्र सिंह एवं सुपेला पुलिस बल कार्रवाई में सम्मिलित रहा है ।
अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ भिलाई नगर निगम की कार्रवाई तेज ….
