भिलाई 10 अप्रेल: भिलाई के कैम्प 2 संतोषी पारा बड़ी नाला के किनारे स्थित माताजी के मंदिर में मां चैत्र नवरात्रि दुर्गा का पूजा बड़े ही धूमधाम मनाया गया। चैत्र नवरात्रि पर मंदिर में श्रद्धालुओ द्वारा ज्योत जलाई गई तथा नवमी के दिन देवी स्वरूप में कन्याओं का पूजन किया गया। माताजी ने चुनरी ओढ़ाकर और कन्याओं का पांव पखारकर पूजन किया और उनका आशीर्वाद लिया । रविवार के दिन नवरात्रि का समापन कन्याओं का विधि विधान से पूजन कर आरती उतारी और उन्हें पकवानों एवं फल, फूल, मिष्ठान आदि का भोग लगाया गया। दशमी के दिन भंडारा हुआ जिसमें रात्रि तक भक्तों की भारी भीड़ रही।
माताजी के मंदिर में हुआ नवमी के दिन कन्याभोज व दशमी के दिन भंडारा ….

