बस्तर के सांसद महेश कश्यप ने किया नानगुर के ग्राम पंचायतो में 68 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन …

Spread the love

बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेश कश्यप ने आज नानगुर मण्डल अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में 68.32 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन कर विकास यात्रा को नई दिशा प्रदान की है।इस अवसर पर सांसद ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि विकास ही हमारा संकल्प है और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता l हमारी डबल इंजन सरकार केवल घोषणाओं में नहीं,धरातल पर दिखने वाले कार्यों में विश्वास रखती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को लेकर हम बस्तर के हर कोने तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचा रहे हैं।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में पारदर्शी और जनहितैषी शासन व्यवस्था स्थापित हुई हैl सरकार की प्राथमिकता गांव,गरीब और आदिवासी हैं और उसी दिशा में ये विकास कार्य मील का पत्थर साबित होंगे। बस्तर विकास प्राधिकरण,डी.एम.एफ.टी. योजना, तथा राज्य ग्रामीण विकास प्राधिकरण के अंतर्गत ग्राम पंचायत कवालीकला में भण्डारिन माता गुड़ी जीर्णोद्धार,ग्राम पंचायत छोटेकवाली में माता मंदिर बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत मांझीगुड़ा में स्कूलपारा में राशि 400 मी. सीसी नाली निर्माण, ग्राम पंचायत सिडमुड में माता सुंदर दाई गुड़ी व खासपारा में गणेश मंडली कक्ष निर्माण, ग्राम पंचायत हाटपदमुर में गणेश मंदीर एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण ग्राम पंचायत कुलगांव में 300 मीटर सीसी सड़क,ग्राम पंचायत पोड़ागुड़ा 250 मीटर सीसी सड़क स्वीकृत किए गए कार्यो का भूमिपूजन किया गया l कार्यक्रम के अंत में सांसद महोदय ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी विकास की यह गति निरंतर बनी रहेगी।

इस दौरान जगदलपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष पदलाम नाग,उपाध्यक्ष पुरुषोतम कश्यप,भाजपा जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष लखीधर बघेल, मण्डल अध्यक्ष हरी मण्डावी,उपाध्यक्ष उमरु भारती, मानसिंह नाग, कमल कुमारी, मंडल महामंत्री रेदूनाग, मंडल मंत्री प्रकाश नागेश, मीडिया प्रभारी अमर गुप्ता, पूर्व मंत्री राजू पोयाम, अमल बैस, रामकेसरी गोयल,प्रेमनाथ नाग, नानगुर सरपंच सुखराम बघेल,सरपंच हाटपदमुर मानसाय बघेल, हरिशंकर कश्यप, सीताराम, सुखलाल बघेल, राजु बघेल, जगतराम बघेल सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, पंच-सरपंचगण, अधिकारीगण व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *