छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बांग्ला कैलेंडर का प्रकाशन किया गया है। जिसका द्वितीय प्रिंट भारत सेवा आश्रम के संस्थापक स्वामी प्रणवानन्द जी के चित्र का बांग्ला कैलेंडर 1432 रूआबांधा में स्थित हिंदू मिलन मंदिर भारत सेवा संघ के मुख्य पुजारी वासुदेव भट्टाचार्य एवं छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील के हाथों से विमोचन हुआ। छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के बिशु चक्रवर्ती ने बताया कि कैलेंडर को मल्टी कलर मे बहुत ही आकर्षित करने वाली भारत सेवा आश्रम के संस्थापक संत स्वामी प्रणवानन्द का चित्र है, जिन्होने भारत सेवाश्रम संघ की स्थापना की और भारत के स्वतन्त्रता आन्दोलन में भी भाग लिया उनके चित्र के साथ पंचांग पर आधारित पूरे विवरण बांग्ला भाषा में प्रकाशित किया गया है। इस विमोचन के अवसर पर सेक्टर 6 कालीबाड़ी समिति के कोषाध्यक्ष अजय सिन्हा भी मुख्य रूप से मौजूद थे ।
