पश्चिम बंगाल से ममता को सत्ता से बाहर करने के लिए 2026 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है । पश्चिम बंगाल की राजनीति में चुनाव से पहले राज नेताओं के बयानबाज़ी तेज़ हो गई है।
कूच बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नेता अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने राज्य की सियासत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल को “पश्चिम बांग्लादेश” बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन यह कभी सफल नहीं होगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि बंगाल कोई दूसरा देश नहीं है और इसे अलग सोच के साथ देखने की कोशिश खतरनाक है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जब तक उनके शरीर में खून की एक भी बूंद है, तब तक बंगाल को बांग्लादेश जैसा बनाने नहीं दिया जाएगा। मिथुन चक्रवर्ती ने संविधान और लोकतंत्र की बात करते हुए कहा कि वे कानून में विश्वास रखते हैं, लेकिन राज्य की मौजूदा स्थिति पर सवाल उठाना ज़रूरी है। बीजेपी नेता ने राज्य में रोजगार, उद्योग, स्वास्थ्य सेवाओं और भ्रष्टाचार को लेकर भी ममता सरकार को घेरा। साथ ही उन्होंने कांग्रेस, लेफ्ट और टीएमसी के ईमानदार समर्थकों से अपील की कि वे बदलाव के लिए एकजुट हों। मिथुन चक्रवर्ती ने दावा किया कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनती है, तो सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना को लागू किया जाएगा। उनके इस बयान ने बंगाल की राजनीति में हलचल और तेज़ कर दी है।






