छावनी थाना अंतर्गत नंदिनी रोड में स्लैक एवं रेत परिवहन करने वाले डंफर CG 07BL 5942 ने सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को कुचल दिया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सोमवार दोपहर 1 बजे के आसपास का है। छावनी थाना क्षेत्र के नंदिनी रोड में आईडीबीआई बैंक के सामने सरस्वती किराना स्टोर के पास 62 वर्षीय वार्ड 34 शिवाजी नगर खजूर पेठा बस्ती में रहने वाली हमेशा की तरह लगनी देवी अपने घर से सुभाष नगर जा रही थी। देखने वालों ने बताया कि सड़क को पार कर रही उसे देखने के बाद भी डंफर चालक ने अपनी रफ्तार को कम नहीं की और उसे अपनी चपेट में ले लिया इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सोमवार दोपहर 1 बजे के आसपास का है और उस समय उनका पुत्र रामनगर मुक्तिधाम परिचित के अंत्येष्टि में गया हुआ था ।
नंदिनी रोड में फिर हुई मौत … पैदल जा रही शिवजी नगर वार्ड 34 की 62 वर्षीय लगनी देवी को हाईवा ने रौंदा मौके पर मौत …. प्रशासन के आदेश के बावजूद नंदिनी रोड के सड़क पर दौड़ रही है बड़ी वाहने …
