भिलाई 7 अप्रेल : भिलाई नगर सेक्टर 6 कालीबाड़ी समिति द्वारा चैत्र नवरात्रि पर शक्ति की अराधना एवं पाप हरनी मां बसंती दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन मरोदा नेवई डेम्प में किया गया । 3 अप्रेल सष्टी से चले पूजा 7 अप्रेल दशमी संपन्न के उपरान्त भक्तों द्वारा जयकारा के साथ नेवई पहुंचकर माता की आरती उतारकर श्रद्धालुओं ने प्रतिमा को मरोदा नेवई डेम्प के पानी में विसर्जित किया गया। इस मौके पर समिति के पदाधिकारी सहित अनेकों मौजूद थे ।ज्ञात हो कि शारदीय दुर्गा पूजा के भांति चैत्र माह में भी चैत्र नवरात्रि पर बंगाली समुदाय के द्वारा मां बसंती दुर्गा माता के रूप में की जाती है। भिलाई नगर कालीबाड़ी समिति सेक्टर 6 के द्वारा चतुर्थ वर्ष काली मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा के भांति मां बसंती माता की प्रतिमा स्थापित कर बड़े धूमधाम से पूजा का आयोजन किया गया था। यह पूजा 3 अप्रेल सष्टी से पंडित मानस मिश्र एवं मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना प्रारंभ की गई थी। सष्टी के उपरांत सप्तमी पूजा,अष्टमी पूजा तथा नवमी पूजा में दोपहर 1 बजे से भोग वितरण किया गया। माता के सामने अष्टमी के रात संधि पूजा के दिन पुरोहित मानस मिश्र ने माता के सामने बलि प्रथा के रुप में रखिया , गन्ना , खीरा आदी सब्जियों का बली दी गई, प्रतिदिन चंडी हवन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इसमें हिस्सा लिया ।
शक्ति की अराधना के उपरांत दशमी पूजा के बाद मां बसंती दुर्गा की प्रतिमा का हुआ विसर्जन ….
