भिलाई में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नालियों पर कब्जा हटाने जेसीबी से की कार्रवाई …

Spread the love

भिलाई नगर निगम ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नालियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई ।

नगर निगम भिलाई ने अतिवृष्टि और जलभराव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नालियों एवं नालों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। आयुक्त राजीव कुमार पांडेय के निर्देश पर सभी जोन आयुक्तों को नालियों से अतिक्रमण हटाकर जल निकासी की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर अंतर्गत वार्ड क्रमांक 41 औद्योगिक क्षेत्र छावनी में लगभग 40 से 50 नागरिकों द्वारा अपने घरों के सामने नाली पर अतिक्रमण कर स्लैब डाल दिए गए थे। इससे नाली की सफाई और पानी की निकासी में बाधा उत्पन्न हो रही थी। निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से इन अतिक्रमणों को हटाया। इसी तरह, स्ट्रीट फूड कंपनी द्वारा नाली पर स्लैब डालकर कब्जा किया गया था, जिसे भी हटा दिया गया है। वहीं, जोन 2 के अंतर्गत कुरूद क्षेत्र के खसरा नंबर 1423 में शासकीय योजना हेतु आरक्षित भूमि पर अवैध रूप से रखा गया बिल्डिंग मटेरियल भी जप्त किया गया है। यह कार्रवाई जनदर्शन एवं नागरिक शिकायतों के आधार पर की गई। पूर्व में खाली की गई भूमि पर दोबारा कब्जा किए गए खंडित भवनों को समतल कर दिया गया।

कार्यवाही के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत मांझी, स्वच्छता निरीक्षक अतूल यादव, तोड़फोड़ दस्ता प्रभारी हरिओम गुप्ता अपने दल के साथ एवं जामुल थाना से महिला/पुरूष पुलिस बल और गुप्तानंद तिवारी, कृष्ण कुमार सुपेत, प्रतिक, समीर, कार्तिक आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *