भिलाई नगर कालीबाड़ी सेक्टर 6 में चतुर्थ वर्ष आयोजित संक्रांति पौष मेला इस बार 2 दिन रहेगा । जिसमें संगीत प्रतियोगिता, विभिन्न राज्यों के वेशभूषा का यह संक्रांति पौष मेला आपके लिए फास्ट फूड व्यंजन, फैशन, ज्वेलरी, होम डेकोर या कोई भी छोटा-बड़ा बिज़नेस बिक्री और पहचान दोनों लेकर आएगा।


भिलाई नगर सेक्टर-6 कालीबाड़ी समिति एवं छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के संयुक्त तत्वावधान में 2 दिन 14 से 15 जनवरी के बीच शांति निकेतन, कोलकाता की तर्ज पर संक्रांति पौष मेला, ओपन वोकल संगीत प्रतियोगिता और सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। हिंदी और बंगाली भाषा में होने वाली संगीत स्पर्धा को ग्रुप ए 6 से 12 वर्ष, ग्रुप बी 13 से 18 वर्ष, ग्रुप सी 19 और ओपन आयु वर्गों में विभाजित किया गया है। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह सहित पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी प्रवेश पत्र सेक्टर-6 कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। पदाधिकारियों ने बताया कि कालीबाड़ी में पौष मेला 14 व 15 जनवरी को शाम 6 बजे से लगेगा। इसमें बंगाली परंपरा और संस्कृति की सामग्रियों के अलावा विभिन्न राज्यों के वेशभूषा के साथ स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें बंगाली समाज के साथ साथ कई ओर राज्यों के व्यंजन, परिधान, कलाकारी आकर्षण का केंद्र होगा। समिति के पदाधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं।








