छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार चार दिन 14 से 17 दिसंबर तक चलने वाला है। यह सत्र खास इसलिए भी है क्योंकि पहली बार इसकी कार्रवाई नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन में होगी। इस सत्र के लिए अब तक कुल 628 प्रश्न प्राप्त हुए हैं । यह सत्र बेहद सक्रिय और चर्चाओं से भरा रहेगा। कानून व्यवस्था, धान खरीद, ग्रामीण सड़कों की स्थिति, राशन वितरण में नौकरियां और सार्वजनिक शौचालय जैसे मुद्दे प्रमुखों से उठ सकते हैं। पहले दिन ‘छत्तीसगढ़ विजन 2047’ पर होगी, विस्तृत चर्चा 14 दिसंबर रविवार को सत्र की शुरुआत प्रश्नकाल से नहीं होगी। इस दिन राज्य के प्रमाणित विकास ‘छत्तीसगढ़ विजन 2047’ पर विशेष चर्चा रखी गई है।15 से 17 दिसंबर प्रश्नकाल, विभिन्न विषयों पर चर्चा और सारांश द्वारा जाने वाले मुद्दे शामिल होंगे। नोटिस जमा करने की प्रक्रिया- 9 दिसंबर से शुरू ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, स्टैगन प्रस्ताव और नियम 267(के) के तहत अधिसूचना 9 दिसंबर से लेकर बैठक के दिन सुबह 8 बजे तक नई विधानसभा भवन में प्राप्त होगी। एक सदस्य प्रतिदिन 2 ध्यानाकर्षण और 1 स्थगन प्रस्ताव दे सकता है। तीन कार्य दिवसों में कुल मिलाकर अधिकतम 6 ध्यानाकर्षण और 3 स्थिरीकरण प्रस्ताव रखेंगे। पुराने क्षेत्र से सामग्री परिवर्तन —। 10 दिसंबर तक पूरा होगा कार्य सत्रह को नए भवन में स्थानांतरित करने के लिए पुरानी विधानसभाओं से लेकर सुविधाओं और जरूरी सामानों की शिफ्टिंग का काम तेजी से जारी है। लक्ष्य है कि 10 दिसंबर तक सभी आवश्यक सामग्री नए भवन के निर्धारित कक्षों में सुरक्षा कर दी जाए। सभी इकाइयों को निर्देशित किया गया है कि वे सुरक्षित रूप से नवा रायपुर में स्थानांतरित हो जाएं, ताकि सत्र पहले नए भवन में कार्य अभ्यास के रूप में शुरू हो सके।



