आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण ( SIR ) की समय सीमा 11 दिसंबर तक बड़ा दी है। यह निर्णय 27 अक्टूबर 2025 के पुराने आदेश में संशोधन के बाद लिया गया है । यह अभियान छत्तीसगढ़ राज्य समेत 12 राज्यों में चल रहा है। नई अनुसूची के अनुसार ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 12 से 15 दिसंबर के बीच होगा और अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR )अभियान को लेकर आयोग ने बड़ी राहत देते हुए महत्वपूर्ण चरणों की तिथियां 7 दिनों दिन के लिए आगे बढ़ा दी है। अब गणना फॉर्म दाखिल करने और संबंधित कार्यों की समय सीमा 4 दिसंबर की जगह 11 दिसंबर कर दी गई है। यह बदलाव आयोग के 27 अक्टूबर 2025 के पुराने आदेश को संशोधित करते हुए लागू किया गया है। SIR छत्तीसगढ़ के साथ ही 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार , गोवा, गुजरात, केरल , लक्षदीप, मध्यप्रदेश , पुडुचेरी, राजस्थान ,तमिलनाडु ,उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में जारी है । संशोधित कार्यक्रम के अनुसार मतदान केदो का पूर्णव्यवस्थापन अब 11 दिसंबर तक पूरा किया जाएगा ।

चुनाव आयोग ने दिया बड़ा फैसला …. इस फैसले के बाद 12 राज्यों में SIR अब 11 दिसंबर तक अपडेट किया जा सकता है । इस संशोधन का असर छत्तीसगढ़ राज्य सहित राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश गुजरात में दिखने के अलावा केरल,गोवा, लक्षदीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पांडिचेरी और पश्चिम बंगाल में भी इस फैसले का असर नजर आएगा । अब वोटर लिस्ट रिवीजन से जुड़े सभी फेज नई तारीखों के अनुसार पूरे किए जाएंगे ।

