सत्संग बिहार चरोदा भिलाई में 23 नवंबर रविवार को परम पूज्यनीय श्रीश्री बड़दा जी का 115 वां जन्म महोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 5.30 बजे से शुरू होगा और शाम को प्रार्थना के साथ समाप्त होगा।

प्रातः 5.30 बजे वेद मांगलिक,उषा कीर्तन, प्रात: 6.13 बजे सामूहिक प्रार्थना, श्रीश्री ठाकुर जी के अमियग्रंथादी पाठ एवं प्रनाम, प्रात: 9 बजे सल्पाहार, प्रातः 10 बजे संगीतानुषटान, प्रातः 11 सत्संग और सदालचना, दोपहर 12.30 बजे मात्री सममेलन, दोपहर 1.50 बजे आनंद बाजार के प्रसाद सेवन, शाम 5.25 बजे सन्धा कालीन सामूहिक विनती प्रार्थना, श्रीश्री ठाकुर जी का अमिय ग्रन्थादी पाठ, संगीतअनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन होगा। भंडारा का आयोजन भिलाई सुभाष नगर खुर्सीपार, विवेकानंद कॉलोनी कैंप एवं हाउसिंग बोर्ड के समस्त ईस्ट प्राण दाता और माता बहनों के द्वारा मिलकर किया जा रहा है ।

