दुर्ग पुलिस ने नवीन कानून, NDPS और POCSO एक्ट पर प्रशिक्षण कराकर अधिकारियों को दी कानूनी बारीकियों की जानकारियां …

Spread the love

दुर्ग पुलिस ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों और विवेचकों के लिए नवीन कानून, एन.डी.पी.एस. और POCSO एक्ट विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम महात्मा गांधी कला मंदिर, भिलाई इस्पात संयंत्र, सिविक सेंटर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशन में आयोजित हुआ।प्रशिक्षण में अभियोजन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल हुए। उप संचालक अभियोजन भीम सिंह राजपूत ने एन.डी.पी.एस. एक्ट 1985 और इसके तहत बनाए गए नियमों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थों के अपराधों की जांच में कानूनी प्रक्रिया का पालन बेहद जरूरी है ताकि न्यायालय में केस मजबूत रहे। लोक अभियोजक मेघेश्वर दिल्लीवार ने विवेचकों को जांच के दौरान आमतौर पर होने वाली त्रुटियों की पहचान और सुधार के उपाय समझाए। वहीं विशेष लोक अभियोजक रूपवर्षा दिल्लीवार ने POCSO एक्ट से जुड़ी कानूनी प्रक्रिया, 60 दिनों में चालान पेश करने के प्रावधान और पीड़ित बालिकाओं के मामलों में डीएनए टेस्ट की अहमियत पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, पद्मश्री तंवर, डीएसपी चंद्र प्रकाश तिवारी समेत पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *