विवाह के 2 साल के उपरांत संदिग्ध स्थिति में मौत हुए मामले को लेकर मृतक ईशा पाल के परिजनों ने छावनी थाना प्रभारी को लिखित में शिकायत किया है । भिलाई कोहका पुरानी बस्ती निवासी मृतक ईशा पाल के पिता सुबीर नन्दी ने शिकायत में बताया कि उसकी बड़ी पुत्री ईशा पाल का विवाह वर्ष 2021 में भिलाई कैम्प 2 संतोषी पारा विवेकानंद नगर बंगाली मोहल्ला के निवासी सुजय पाल के साथ हुआ था । आरोप है कि पति सुजय पाल सास पुतुल पाल ससुर दुलाल पाल ननद ममता द्वारा उसकी बेटी ईशा पाल को लगातार प्रताड़ित किया जाता था। बेटी ईशा को दबाव डालकर 2 लाख का डिमांड ससुराल वाले कर रहे थे । रुपए नहीं देने पर बेटी को घर से कई बार बाहर निकाल दिया था । बेटी जब मायके में आ गई तो दामाद सुजय पाल एवं उसके मित्र नाडु उसे समझा बूझाकर और झूठ बोलकर ससुराल लेकर आ गया और ईशा के डिलीवरी के 11 दिन बाद संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई । सुबीर नन्दी ने अपनी ओर से पुलिस से गुहार लगाई है कि शादी में लड़के की सही उम्र तक छुपाई गई है, लड़के की उम्र लड़की से दुगुना रही है। घटना के समय हुए सभी वारदातों एवं मौके स्थिति को प्रशासन के समक्ष छुपाया गया है। घटना के समय से लेकर मृत्यु के संघर्ष दिन तक मेरी लड़की ईशा पाल एक ही बात कहती रही अपने पास मेरी लड़की को लेकर रखो नही तो मेरी बच्ची को मार देंगे । पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं वस्तु स्थिति के आधार पर इस केस की निष्पक्ष जांच कराई जाए और रुपए के लोभी परिवार को कड़ी से कड़ी सजा दिलाया जाए। सुबीर नंदी ने बताया कि उसकी लड़की विवाह होकर इस घर के आने से पहले सुजय पाल के बड़े भाई की धर्मपत्नी के साथ भी प्रताड़ित किए जाने का मामला है । बड़े लड़के का शादी हो चुका है, पत्नी जो मेरी लड़की की जेठानी है वर्तमान में अपने बच्चों को लेकर अलग रहती है यह शादी से पहले छुपाया गया था ।
अपनी बेटी की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत के मामले को लेकर पिता ने न्याय के लिए पुलिस प्रशासन के सामने लगाई गुहार …

