भारत ने रचा इतिहास दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर बनी विश्व चैंपियन ….

Spread the love

महिला वनडे विश्व कप में पहली बार बना भारत चैंपियन, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा के शानदार प्रदर्शन से भारत ने पहली बार विश्व कप खिताब पर किया अपना नाम।

भारत की महिला क्रिकेट टीम का 52 साल का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर नया इतिहास लिखा है । 1973 से शुरू हुई महिला विश्व कप के इतिहास में भारत ने पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 298 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 299 रन का लक्ष्य दिया ।जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन बनकर आल आउट हो गई । दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट लेकर मैच की दिशा ही बदल दी। भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय मैच में शेफाली वर्मा ने 87 रन की शानदार पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने 58 रन जोड़े, जबकि स्मृति मंधाना ने 45 और ऋचा घोष ने 24 गेंदों में 34 रन बनाए। कैप्टन हरमनप्रीत कौर 20 रन बनाकर आउट हुए। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत 350 के पार, लेकिन मिडिल ऑर्डर में विकेट डिलीवर टीम 298 पर रुक गई। यह महिला प्रमाणित विश्व कप फाइनल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कैप्टन एल वोल्वार्ट ने 98 गेंदों में 101 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी। उनके अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया। भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने दो विकेट और प्लेयर ऑफ द मैच चैंपियन बने। दीप्ति शर्मा ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए अपने हरफानमोला के प्रदर्शन की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *