असामाजिक तत्व पर दुर्ग पुलिस द्वारा किए गए कार्रवाई पर आम जनता ने की प्रशंसा ।

दुर्ग जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दुर्ग पुलिस ने फिर एक बार असामाजिक तत्वों और चाकूबाजों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 16 आरोपियों को धारदार हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। विगत दिवस भी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। अब तक कुल 22 आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। जानकारी के अनुसार थाना पद्मनामपुर से 4 आरोपी मोहम्मद एजाज को पोटिया चौक से, इम्तियाज अहमद खान सिविल लाईन दुर्ग, मीहित ध्रुब सुभाष नगर दुर्ग, संजय साहू आदर्श नगर दुर्ग से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से धारदार हथियार बरामद किया गया है। थाना सुपेला से 3 नाबालिक आरोपी को स्लाटर हाउस सुपेला, दुमडुन बौहान को फरीद नगर मुरम खदान से, श्यान तान्डी को गौतम नगर से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से हथियार बरामद किया गया है। थाना दुर्ग से 3 आरोपी निखिल ताण्डी को गंजपारा से, विजय ढीमर को नदी रोड नयापारा से, भूपेन्द्र साहू को पंचशील नगर से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से बारबार हथियार बरामद किया गया । थाना भिलाई नगर 2 आरोपी सोहेब खान को पीएनटी कालोनी के सामने सेक्टर-6 से एवं नासिर कुरैशी को एलआईसी विल्डिंग सेक्टर-6 से धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना वैशाली नगर से आरोपी आकाश दीप विश्वास को कैम्प-1 से, जागुल से आरोपी शाहवाज खान को घासीदास नगर से, थाना नंदिनी नगर से आरोपी प्रदीप को अरसनारा, रानीतराई से आरोपी पीयूष साहू को ग्राम असोगा गौठान के पास से धारदार हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है।उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर इन्हें जेल दाखिल किया गया है। विदित हो कि जिले में चलाए जा रहे अभियान में विगत दिवस 6 आरोपियों को भी आर्म्स एक्ट में जेल भेजा गया है। अब तक 22 आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया है। इसी प्रकार 22 असामाजिक तत्वों के विरूद्ध भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।


