छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज का विजया मिलन समारोह अनुष्ठान हुआ सम्पन्न …

Spread the love

दुर्गा पूजा के बाद बंगाली समाज का पारंपरिक उत्सव, बड़ी संख्या में स्थानीय समाज के लोग हुए मौजूद, छत्तीसगढ़ राज्य में समाज की आबादी 8 प्रतिशत फिर भी समाज को किया जा रहा है उपेक्षित ।

छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज भिलाई कैंप क्षेत्र के सदस्यों की ओर से बुधवार को कैम्प 2 विवेकानंद नगर बंगाली मोहल्ला हरि संघ काली मंदिर के प्रांगण एवं सामने स्थल पर विजया मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति सहित समाज बंधु शामिल हुए। इस समारोह में लोगों के द्वारा बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लेते वहीं बड़ों के द्वारा छोटों को प्यार व दुलार देते हुए देखा गया तथा गुड़ के बनाए गए नारियल लड्डू एक दूसरे को खिलाया गया ।

दुर्गा पूजा के बाद बंगाली समाज का एक पारंपरिक यह उत्सव है। यह कार्यक्रम आमतौर पर दुर्गा पूजा के समापन के बाद होता है। लोग एक दूसरे के घर जाकर शुभकामनाएं देते है। यह आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देने का अवसर है। आयोजन के इस मौके पर महिला सदस्यों के द्वारा कृष्णा मास के अवसर पर होने वाले सामूहिक पाठ का भी आयोजन तथा बांग्ला भाषा में गीत प्रस्तुति की गई तथा उपस्थित अतिथियों के हाथों से दीप प्रज्वलित कर सुख समृद्धि शांति की कामना की गई। इस मौके पर सहभोज के साथ समाज के विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाज के अमिताभ सरकार, सुमित घोषाल, भिलाई नगर कालीबाड़ी सेक्टर 6 के पूर्व अध्यक्ष तपन दास, हाउसिंग बोर्ड कालीबाड़ी समिति के अध्यक्ष काजल चक्रवर्ती, हाउसिंग बोर्ड कालीबाड़ी के महासचिव विद्युत चौधरी , डॉ मजूमदार , जितेन्द्र सरकार उपस्थित हुए तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील ने की है।

सम्बोधन के कड़ी में सर्वप्रथम काजल चक्रवर्ती ने बताया कि एक समय इस क्षेत्र में एक मात्र दुर्गा पूजा हाउसिंग बोर्ड कालीबाड़ी में हुआ करता था जहां पर सुभाष नगर, विवेकानंद नगर, शर्मा कॉलोनी के लोग एकत्रित होते थे क्योंकि एक कालीबाड़ी हुआ करता था । आज विभिन्न क्षेत्रों पर कालीबाड़ी बन गए हैं, जिससे लोग अपने अपने क्षेत्र में बंधकर रह गए हैं परंतु हम सभी को एक जगह उपस्थित होने से कहीं ना कहीं एक दूसरे के सुख दुख का पता चल पाता है। लोगों को एक जगह बांधने का यह कार्य बंगाली बंधु समाज के द्वारा विजया मिलन समारोह के जरिए किया गया है। अपने अपने संबोधित में सभी अतिथियों ने छत्तीसगढ़ बंगाली बंधु समाज से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने का आह्वान किया है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील ने कहा कि समाज एक बड़ा व्यापक समूह है जो समान संबंधों कानून और संस्कृति को साझा करता है । समाज विशाल होता है जिसमें कई समुदाय और विभिन्न प्रकार के लोग शामिल होते हैं । छत्तीसगढ़ में बंगाली समाज की आबादी 8% प्रतिशत से अधिक होने के बावजूद आज भी बंगाली समाज अपने अधिकारों से वंचित है। उस वंचित को खत्म करने के लिए हमें एकजुट होने की आवश्यकता है ।

समारोह में बंगाली दुर्गा पूजा समिति सुभाष नगर के संगम दुर्गा पूजा समिति के प्रभात राय, मिलन मजूमदार एवं शर्मा कॉलोनी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के नरेश शील, सुजित शील को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया तथा विवेकानंद नगर निवासी 80 वर्षीय श्रीमती अल्पना राय को बंगाली संस्कृति की अलख आने वाली पीढ़ी के साथ साझा करने वाली कार्य के लिए उपस्थित अतिथियों के हाथों से स्मृति चिन्ह देकर सम्मान कर आशीर्वाद लिया गया। कार्यक्रम के अंत में भिलाई विधानसभा महिला विंग का अध्यक्ष श्रीमती तुलसी राय, वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र महिला विंग की अध्यक्ष काजल राय तथा वार्ड 33 विवेकानंद नगर कैंप 2 महिला विंग की अध्यक्ष नर्मदा राय की घोषणा कर नियुक्ति पत्र सौंपा गया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सुब्रत राय, सपन राय, राजेश सरकार, उत्तम विश्वास, सुशील पात्रों, मानिक शील, भूपति मण्डल, गणेश शील, रंजन प्रसाद, कोमल सरकार, चित्रा मण्डल , सुजाता सरकार, ममता पात्रों, नर्मदा राय, काजल राय का विशेष सहयोग रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *