छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज भिलाई कैंप क्षेत्र द्वारा 15 अक्टूबर बुधवार को कैम्प 2 विवेकानंद नगर बंगाली मोहल्ला हरि संघ काली मंदिर प्रांगण एवं खाली स्थल पर विजया मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील करेंगे तथा कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ दीप चटर्जी, तपन सरकार, रतन दासगुप्ता, सुमित घोषाल, संजय दत्ता, सपन घटक, काजल चक्रवर्ती, विद्युत चौधरी, अजय मिश्र, प्रदीप राय, तपन दास, सुब्रत मोदक उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम शाम 7 बजे से कार्तिक मास पाठ से शुरू होगा। इस समारोह में समाज के उत्थान और सांस्कृतिक एकता पर चर्चा एवं क्षेत्र में निवासरित समाज में अपनी भूमिका देने वाले वरिष्ठों का सम्मान की जाएगी। कार्यक्रम में सहभोज की व्यवस्था का भी आयोजन रखा गया है । उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज भिलाई कैम्प क्षेत्र के सचिव सुब्रत राय ने दी है ।


