भिलाई नगर कालीबाड़ी सेक्टर 6 दुर्गा पूजा की तैयारी में जुटा बंगाली समुदाय की महिलाएं ….

Spread the love

भिलाई नगर कालीबाड़ी सेक्टर 6 शारदीय दुर्गा पूजा उत्सव के भव्य आयोजन के लिए महिला विंग भी लेगी इसबार जिम्मेदारी l

भिलाई नगर कालीबाड़ी सेक्टर 6 शारदीय दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर रविवार की संध्या दुर्गा पूजा में सहयोग एवं सम्मिलित होने वाली महिलाओं की बैठक सम्पन्न हुई। भिलाई नगर कालीबाड़ी सेक्टर 6 में दुर्गा पूजा का आयोजन षष्ठी तिथि से शुरू होता है। इसे लेकर कमेटी के लोगों के साथ शहर के बंगाली समुदाय में भी जबरदस्त उत्साह है। कालीबाड़ी सेक्टर 6 दुर्गा पूजा का इंतजार पूजा समाप्त होते ही भिलाई के साथ दुर्ग जिले के लोग साल भर से इंतजार करते है। बंगाली समुदाय में शारदीय दुर्गा पूजा का आयोजन षष्ठी से शुरु होता है। जिसके बाद सप्तमी,अष्टमी, नवमी और फिर दशमी को मां को विदाई देते है। दशमी के दिन सिंदूर खेला का आयोजन होता है। सिंदूर खेला में सम्मिलित होने के लिए बाहर में रहने वाले सदस्य भी उपस्थित होने के पहुंचते हैं। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है।

बैठक में मुख्य रूप से देवव्रत कर, अजय सिन्हा, सुमन शील, महिला विंग चैताली दत्ता, मिताली दासगुप्ता, रत्ना भल्ला, मोनीदीपा, सोमा, डॉ देवो स्मिता, मोलिना बर्मन, मानोशी सरकार, छाया दास, ज्योति बनर्जी, झरना कवर, कृष्णा, अंकिता चक्रवर्ती , ममता कर सहित अनेकों उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *