शिवनाथ नदी धाम तट से मनोकामेश्वर शिव मंदिर भिलाई पावर हाउस चौक रवि शंकर शुक्ल मार्केट तक 16 किलोमीटर पैदल यात्रा सावन मास के चतुर्थ सोमवार को मनोकामनेश्वर शिव मंदिर के संयोजक सुमन शील एवं ओम धर्म सेवा जनकल्याण समिति के कांवड़ यात्रा प्रभारी मोहन रेड्डी नेतृत्व में पूरा किया गया । इस दौरान 118 से अधिक कांवड़ यात्री श्रीमती सुमित्रा मांझी के साथ उनकी इस यात्रा में सहभागी बने।

ओम धर्म सेवा एवं जन कल्याण समिति के संयोजक सुमन शील के नेतृत्व में 24 वा वर्ष शिवनाथ नदी धाम तट से 118 कावड़ियों का दल कावड़ में जल लेकर बोल बम के नारे के साथ पैदल यात्रा शिवनाथ नदी तट से करते हुए पावर हाउस चौक वार्ड 38 रवि शंकर शुक्ल मार्केट के मनोकामनेश्वर शिव मंदिर में पहुंचकर प्राचीन शिवलिंग में जलाभिषेक किया गया । कावड़ियों के टोली का दुर्ग शिवनाथ नदी तट पर शिवसेना भिलाई प्रमुख राजू गुप्ता, लेखराम साहू, नरेन्द्र मोहड़, बिल्ले, संतोष देवांगन, दिलीप साहू एवं छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के शिशिर मजूमदार, गौतम कर्मकार, सुब्रत राय, सुप्रभात शील, सुजासा सेन द्वारा स्वागत किया गया ।

लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शिवनाथ नदी से जल लेकर श्रद्धालुओं का जत्था निकला, इससे पहले सुबह तेज धूप रहने के बावजूद बड़ी संख्या में भिलाई के विभिन्न वार्ड की महिलाओं के अलावा जामुल, नवातरिया से लोग कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए शिवनाथ नदी तट पर बस, ऑटो आदी वाहन से पहुंचे और स्नान करने के पश्चात देश एवं प्रदेश के सुख, शांति, समृद्धि की कामना को लेकर सर्वप्रथम नदी में विधिवत मां गंगा की पूजा अर्चना एवं आरती की गई ।

इसके बाद कावड़ यात्रा निकाली गई, यात्रा के दौरान बोल बम के नारे और भोलेनाथ के जयकारा के साथ छोटे बच्चे कावड़ हाथ में लेकर पूरे रास्ते में कांवरियों की टोली को शिव भक्ति के गीतों पर झूमते नाचते हुए देखे गए । मंदिर स्थल पर पहुंचने पर आतिशबाजी के साथ कावड़ियों का स्वागत व्यापारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कौशिक, बंशी सोनी, अवतार सिंह के उपस्थिति में किया गया। मंदिर समिति एवं रवि शंकर शुक्ल मार्केट व्यापारी संघ की ओर से कावड़ियों को केला, सेब, खीरा एवं जुश की फलहारी करवाया गया ।

कावड़ यात्रा में मुख्य रूप से 24 साल से कावड़ यात्रा में शामिल कांवड़ यात्रा प्रभारी मोहन रेड्डी, सुमित्रा मांझी, मीरा गुप्ता, नीलाम मांझी, लता, गौरी, धर्मेंद्र देवांगन, गोविन्द मांझी , लेखराम सिन्हा, प्रमीला साव, शांति, इंद्रासन पासवान, बबीता पासवान, उर्मिला, गीता साहनी, वसुंधरा, चांदनी , संतोष देवांगन, सहित अनेको शामिल थे ।

