ओम धर्म सेवा एवं जनकल्याण समिति द्वारा सावन मास के चतुर्थ सोमवार आज 4 अगस्त को शिवनाथ नदी धाम तट से सुबह 7 बजे कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी । विगत 23 वर्षों के भांति इस साल भी 24 वा वर्ष सुख, शांति, समृद्धि की मनोकामना को लेकर शिव भक्त श्रद्धालु दुर्ग शिवनाथ नदी से कांवड़ में जल लेकर भिलाई पावर हाउस रविशंकर शुक्ल मार्केट के मनोकामनेश्वर शिव मंदिर में स्थापित प्राचीन शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ सम्पन्न होगी।



