छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने युवा संगठन भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को लेकर एक नोटिस जारी किया है। बता दें कि, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें वे अपनी ही पार्टी के सरकार से शिक्षकों की राशि गाना गाकर DMF के पैसे मांगते हुए दिख रहे हैं । साथ ही सरकार पर वादा पूरा ना करने आरोप लगाया। DMF खनन प्रभावित क्षेत्रों को मिलने वाला राशि हैं।ये फंड राशि खनन प्रभावित क्षेत्रों में सतत विकास और पुनर्वास के लिए बनाया गया है। फंड राशि के पैसों से स्कूल, अस्पताल, सड़क, पेयजल और रोजगार जैसे समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल किए जाते है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि आपकी पार्टी के लोगों और नेताओं के खिलाफ बयानबाजी सामने आ रही है। आपकी यह विशेषता विशिष्टता की श्रेणी में शामिल है। प्रदेश अध्यक्ष ने श्री भगत से इस संबंध में सात दिनों के अंदर जवाब मांगा है।

कांग्रेस ने भाजपा को घेरा, वीडियो वायरल मामले में कांग्रेस के पूर्व मंत्री पटेल ने कहा है कि सरकार विधानसभा चुनाव क्षेत्र की अनदेखी कर रही है, साथ ही कई कांग्रेसी इस वीडियो को शेयर कर सरकार को घेरने में लगे हैं ।



