विधायक रिकेश सेन के प्रस्ताव पर नगरीय प्रशासन विभाग ने दी विभिन्न कार्यों के लिए 51 करोड़ रुपए खर्च करने की दी स्वीकृति, विधायक के प्रयास पर शहर में खुशी की लहर …

Spread the love

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रस्ताव पर प्रशासन के नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 51 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। इस ऐतिहासिक स्वीकृति की खुशी में पावर हाउस चौक, सुपेला चौक, सुपेला संडे मार्केट मस्जिद के सामने तथा ज्ञानगंगा विधायक कार्यालय तक क्षेत्र की जनता ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन का रायपुर से भिलाई आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।

यह राशि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करेगा और इससे कई बहुप्रतीक्षित कार्यों को गति मिलेगी। राशी के स्वीकृति पर विधायक रिकेश सेन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव का आभार प्रकट किया है । बता दें कि लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विधि और विधायी कार्य, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री अरूण साव ने विधायक रिकेश सेन को अपनी विधानसभा में सक्रिय रूप से निरंतर कार्य करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने वैशाली नगर क्षेत्र में आपकी प्रतिबद्धता को ध्यान रखते हुए नगर निगम भिलाई को 51 करोड़ से अधिक राशि से होने वाले अनेक कार्यों को स्वीकृति दी है। जिनमें नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा अधोसंरचना मद, मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना एवं सेंट्रल लाईब्रेरी योजना अंतर्गत राज्य बजट से होने वाले कार्य शामिल हैं।गौरतलब हो कि हाल ही में वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में भिलाई निगम के जोन-1 अंतर्गत नेहरू नगर अंडरब्रिज से भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन तक रेल्वे लाईन के सामानांतर रोड निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य के लिए 3 करोड़ 22 लाख, भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन से सुपेला अंडरब्रिज तक रेल्वे लाईन के सामानांतर रोड एवं विद्युतीकरण कार्य हेतु 3 करोड़ 84 लाख, नगरोत्थान के लिए जवाहर मार्केट के उन्नयन एवं विकास के लिए 7 करोड़, सेंट्रल लाईब्रेरी सह रीडिंग जोन परिसर 500 सीटर हेतु 11 करोड़ 42 लाख 28 हजार सहित वैशाली नगर विधानसभा में अन्य अतिरिक्त निर्माण कार्य के लिए 25 करोड़ 92 लाख 76 हजार रूपये स्वीकृत हुए हैं।उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने विधायक श्री सेन को इन सभी कार्यों को अपने मार्गदर्शन में शीघ्रता और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने तथा संबंधित अधिकारियों को इन परियोजनाओं की निगरानी सक्रिय रूप से करने हेतु निर्देशित करने कहा है। उन्होंने आगे कहा कि 51 करोड़ से अधिक की लागत से होने वाले ये सभी कार्य वैशाली नगर विधानसभा के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं, साथ ही श्री सेन के मार्गदर्शन और सुझाव से अधिक प्रभावी रूप से पूर्ण होंगे।उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं की प्रगति और संभावित लाभों की जानकारी वैशाली नगर विधानसभा की आम जनता तक व्यापक रूप से पहुँचेगी तथा यह न केवल विभाग के प्रयासों को पारदर्शिता प्रदान करेगा, बल्कि क्षेत्र के लिए विधायक रिकेश सेन के निरंतर प्रयास से जनता का विश्वास और भी सुदृढ़ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *