वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रस्ताव पर प्रशासन के नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के लिए किए गए 51 करोड़ रुपए की स्वीकृति किए जाने सामाजिक कार्यकर्ता एवं छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील ने विधायक रिकेश सेन को फोन पर बधाई दी है। सुमन शील ने कहा है कि इस राशि से विधायक रिकेश सेन के माध्यम से क्षेत्र के समग्र विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह होगा और बहुप्रतीक्षित कार्य भी पूर्ण होंगे, जिससे केवल एक नही सभी समाज को लाभ मिलेगा। क्षेत्र के विकास के लिए 51 करोड़ रुपए की राशी के स्वीकृति कराने के लिए छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज वैशाली नगर के सदस्यों ने विधायक रिकेश सेन को बधाई दी है। बधाई देने वालों में वैशाली नगर क्षेत्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ सरकार, शिशिर मजूमदार, सुब्रत राय, राजेश सरकार, देवतोष भौमिक, आशीष घोषाल, शुभाशीष सेनगुप्ता, सुशील पात्रों, सुजीत शील, उत्तम विश्वास, नारायण राय, उत्तम शील, देवव्रत राय, कोमल सरकार, लक्ष्मी राय, भूपति मंडल, सुजाता सरकार, रीता सरकार, अनीता राय, ममता पात्रों, सुबीर नन्दी, देवी सरकार, कविता सरकार, बबीता भौमिक, सुजीत मजूमदार, तुलसी राय, छाया शील, चित्तौ सरकार, संजीव दास, अशोक सरकार, बुद्ध देव, रत्ना सरकार, समीर दत्ता, मानस दास, सत्यजीत, राजीव दीवानजी, मन्ना सेन, सुमित चैटर्जी सहित अनेकों शामिल है।




