भिलाई में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक नवविवाहित दंपति की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही नवविवाहित दंपति के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। दंपति के परिजन काफी ज्यादा आक्रोशित है ।

रविवार रात 10 बजे फोरलेन पर पावर हाउस ओवर ब्रिज के पास सड़क हादसे में कोहका निवासी नवदंपति मुकेश कुर्रे (28 साल) और कमलेश्वरी कुर्रे (26 साल) की दर्दनाक मौत हो गई। ये हादसा खुर्सीपार थाना क्षेत्र के तेलहनाला ब्रिज के पास हुआ। आक्रोशित परिजन और स्थानीय लगों ने चक्का जाम करते हुए पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। इस कारण अतिरिक्त बल भी मौके पर भेजा गया।जानकारी के अनुसार कोहका निवासी नवदंपति मुकेश कुर्रे (28) और कमलेश्वरी कुर्रे (26) की रविवार रात 10 बजे फोरलेन पर पावर हाउस ओवर ब्रिज के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। दो महीने पहले ही विवाह बंधन में बंधे यह जोड़ा स्कूटी से मौसी के घर से कोहका लौट रहा था, तभी रायपुर से दुर्ग की ओर जा रहे एक ट्रक ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मारकर कुचल दिया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।


