बरगद का पेड़ एक महत्वपूर्ण पेड़ माना जाता है, उसे ध्यान में रखते हुए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने मुलाकात के दौरान वार्ड 33- 34 की महिलाओं को पेड़ के चारों ओर सुन्दर चबूतरा बनाए जाने का आश्वासन दिया गया था।

भिलाई वार्ड 34 शिवाजी नगर 7 नंबर पम्प हाउस के बाजू में कई सालों पुरानी एक बरगद का पेड़ है। इसे सजाने और इसके आसपास सुंदर जगह बनाने के लिए एक चबूतरा बनाए जाने की मांग को लेकर विधायक रिकेश सेन तथा जिला कलेक्टर से मुलाकात कर स्थानीय महिलाओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था। जो कि बरगद का पेड़ एक महत्वपूर्ण पेड़ माना जाता है, उसे ध्यान में रखते हुए विधायक रिकेश सेन ने मुलाकात के दौरान महिलाओं को पेड़ के चारों ओर सुन्दर चबूतरा बनाए जाने का आश्वासन दिया गया था। इसे ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा पेड़ के चारों ओर सुन्दर चबूतरा बनाए जाने का कार्य प्रारम्भ करने को लेकर भिलाई नगर निगम जोन 3 के जोन आयुक्त सतीश यादव, इंजीनियर शंकर सुवन मरकाम, मेश्राम, पुनेश साहू की मौजूदगी में स्थल का निरीक्षण सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील के उपस्थिति में किया गया तथा जल्द बनाए जाने को लेकर जोन आयुक्त के द्वारा दिशा निर्देश भी उपस्थित अधिकारियों को दिए गए। सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने बताया कि बरगद पेड़ त्रिमूर्ति का प्रतीक है। इसकी छाल में विष्णु, जड़ों में ब्रह्मा और शाखाओं में शिव विराजते हैं। इस कारण से बरगद पेड़ को काटा नहीं जाता है । अग्निपुराण के अनुसार बरगद उत्सर्जन को दर्शाता है, इसीलिए संतान के लिए इच्छित लोग इसकी पूजा करते हैं और यहां स्थित कई साल पुरानी इस बरगद की पूजा यहां होने के कारण इस चबूतरा कार्य के होने से पेड़ को देखने और उसके आसपास बैठने के लिए एक अच्छी जगह यहां के लोगों को मिलेगी और शांत वातावरण प्रदान करेगी ।

निरीक्षक कार्य के दौरान निगम अधिकारियों के अलावा समाजसेवी सुमित्रा मांझी, संतोष चौहान, प्रेमकुमार, ललिता देवी, खेदिया बाई सहित अनेकों मौजूद थे।



