स्थानीय लोगों और समाज की प्राथमिकता के अनुसार वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के आदेश पर बनने जा रहे हरि संघ मंदिर के प्रांगण स्थल पर पक्की ढलाई सेट एवं सेट के ऊपर बैठकी भवन निर्माण के होने से छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील ने बताया कि मंदिर समिति बंग समाज के सदस्यों के अलावा श्रमिक क्षेत्र के हर समाज को मिलेगा इसका काफी लाभ ।

भिलाई के वार्ड 33 संतोषी पारा कैम्प 2 के विवेकानंद नगर बंगाली मोहल्ला में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के निधि राशि से 50 साल पुरानी बंगाली समाज द्वारा संचालित हरि संघ मंदिर के प्रांगन स्थल में पक्की ढलाई कर सेट एवं बैठकी भवन का निर्माण किया जाएगा । निर्माण कार्य प्रारंभ करने को लेकर विधायक रिकेश सेन के आदेश पर भिलाई नगर निगम जोन 3 के जोन आयुक्त सतीश यादव, इंजीनियर शंकर सुवन मरकाम, पुनेश साहू, मेश्राम सहित निगम के अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा स्थल का निरीक्षण कर नपाई एवं नक्शा बनाने का कार्य मंदिर संचालित सदस्यों एवं छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील के मौजूदगी में किया गया। मौके पर सुमन शील ने कहा कि स्थानीय लोगों और समाज की प्राथमिकता के अनुसार विधायक रिकेश सेन के आदेश पर कार्य किया जा रहा है। हरि संघ मंदिर के प्रांगन स्थल पर पक्की ढलाई कर सेट एवं सेट स्थल के ऊपर बैठकी भवन का निर्माण होने से हरि संघ मंदिर के सदस्यों के अलावा श्रमिक क्षेत्र के हर समाज को काफी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सपन राय, सुब्रत राय, नरेश शील, राजेश सरकार, काजल राय, नमिता शील सहित अनेकों मौजूद थे ।




