हरि संघ मंदिर के विकास के लिए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन से की गई मुलाकात, सुमन शील के दिए सुझाव पर विधायक रिकेश सेन ने दी सहमति और बनाने का दिया तत्काल आदेश …

Spread the love

50 साल पुरानी हरि संघ मंदिर के प्रांगण स्थल में बनेगा अब सीमेंटीकरण सेट और बैठकी भवन ।

भिलाई वार्ड 33 विवेकानंद नगर संतोषी पारा कैम्प 2 में स्थित बंगाली समाज के द्वारा संचालित हरि संघ मंदिर के विकास के विषय को लेकर वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन से छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील एवं कैम्प क्षेत्र में निवासरत हरि संघ मंदिर के संचालक सदस्यों ने चर्चा की गई। चर्चा में 50 साल पुरानी हरि मंदिर की स्थिति, व्यवस्था और मंदिर से जुड़े विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया गया। छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील ने विधायक रिकेश सेन को मंदिर की स्थिति एवं पूजा कार्यक्रमो से अवगत कराया और मंदिर प्रांगन स्थल पर श्रद्धालुओं को बरसात गर्मी से राहत दिलाने के लिए पक्की ढलाई का कार्य के साथ सेट बनवाने व बैठक भवन बनाई जाने के दिए गए सुझावों एवं मांग पर विधायक रिकेश सेन विचार करते हुए तत्काल अपने विधायक निधि राशि से हरि संघ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाओं पर जोर देते हुए सर्व सुविधा बनवाने का आश्वासन देकर स्थल से ही भिलाई नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी को फोन कर बनवाने आदेश जारी किया गया । मौके पर उपस्थित बंग समाज के सदस्यों ने तत्काल कार्रवाई पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को पुष्प गुच्छ भेंटकर आभार व्यक्त की गई। इस मौके पर सुमन शील, सुशील पात्रों, भूपति मंडल, सुब्रत राय, नरेश शील, दीपाल सरकार, गणेश शील, राजेश सरकार, उत्तम विश्वास, सपन राय, देवव्रत विश्वास, गौतम विश्वास, सुजय पाल, अमित साबूई, चिरन्जीत कोले, भोला, अमरदास, कार्तिक सहित अनेको उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *