जमीन विवाद पर छोटे भाई ने टांगिया मार कर बड़े भाई को मौत के घाट उतारा । घटना 10 जून रात्रि 8:30 बजे के करीब की बताई जाती है। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में लग गए थे। वारदात के बाद आरोपी भाग खड़ा हुआ था, जिसे पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली है। छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदिनी रोड में दलवीर किराया भंडार के सामने की घटना है।आरोपी छोटे भाई राज सिंह उर्फ राम शंकर उर्फ राजेश गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त हथियार को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और आज बुधवार को न्यायालय में आरोपी को प्रस्तुत किया जाएगा।

पारिवारिक और संपत्ति विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की टंगिया मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। मामला भिलाई छावनी थाना क्षेत्र के सुभाष नगर वार्ड 39 का है। मृतक की पहचान महेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम राजवीर सिंह बताया गया है, जो उसका छोटा भाई है। घटना मंगलवार 10 जून रात्रि 8.30 बजे के लगभग की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, सुभाष नगर निवासी महेंद्र सिंह (उम्र लगभग 45 वर्ष) और उसका छोटा भाई राजवीर सिंह (उम्र लगभग 40 वर्ष) लंबे समय से पारिवारिक विवाद में उलझे हुए थे। बताया जा रहा है कि जमीन-जायदाद और घरेलू मामलों को लेकर दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी। मंगलवार को भी किसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच तीखी बहस हुई, जो कुछ ही पलों में हिंसक रूप धारण कर लिया। गुस्से में बेकाबू राजवीर सिंह ने घर में रखी टंगिया उठा कर अपने ही बड़े भाई महेंद्र सिंह पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले के दौरान राजवीर ने महेंद्र के सिर पर कई बार वार किया, जिससे वह खून से लथपथ होकर मौके पर ही गिर पड़ा और मौके पर ही मौत हो गई। घटना की आवाजें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुका था। खून से लथपथ महेंद्र जमीन पर पड़ा था और आरोपी राजवीर घटनास्थल से फरार हो चुका था। पड़ोसियों ने तत्काल इसकी सूचना छावनी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है ।





