भिलाई 1 जून : काफी भाग दौड़ के बाद अंततः भूपेश बघेल के नजदीकी कारोबारी नेहरू नगर पूर्व भिलाई निवासी विजय भाटिया को ACB/EOW ने दिल्ली से दबोच लिया ।


विजय भाटिया को टीम हवाई मार्ग से रायपुर ला रही है, इसके पूर्व भाटिया के भिलाई दुर्ग में 5 – 6 स्थान पर छापेमारी की जा रही है , ACB/EOW के वरिष्ठ अधिकारी ने विजय भाटिया के संबंध में पुष्टि की है ।अधिकारी के अनुसार टीम हवाई मार्ग से कुछ क्षण में रायपुर पहुंच जाएगी।छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाले के आरोपी और लंबे समय से फरारी काट कर रहे शराब कारोबारी विजय भाटिया को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। शराब कारोबारी को दिल्ली से अरेस्ट कर एसीबी रायपुर लेकर आ रही है। कारोबारी के कई ठिकानों पर एसीबी की छापेमारी भी चल रही है। ACB में केस दर्ज करने के बाद से भाटिया गिरफ्तारी से बचने भाग रहा था।छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाले की जांच कर रही एसीबी को एक और बड़ी सफलता मिली है। घोटाले के आरोपी और एसीबी के राडार में रहे शराब कारोबारी विजय भाटिया को एसीबी ने दिल्ली स्थिति उनके ठिकाने से अरेस्ट कर लिया है।एसीबी कारोबारी को दिल्ली से अरेस्ट कर छत्तीसगढ़ लेकर आ रही है। जानकारी के अनुसार एसीबी के अधिकारी आरोपी शराब कारोबारी को फ्लाइट से लेकर रायपुर आ रहे हैं। रायपुर लाने के बाद एसीबी कारोबारी से पूछताछ करेगी, इसके अलावा कानूनी कार्रवाई सहित अन्य औपचारिकताओं को पूरा करेगी।

