बुजुर्गों के स्वास्थ्य बिगड़ने से पहले भिलाई सेक्टर 6 में रह रहे मकानों में इस्पात संयंत्र उपलब्ध कराए शुद्ध पानी, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील के नेतृत्व में लोक स्वास्थ्य विभाग के उप महाप्रबंधक चंद्राकर सिंह को सौंपा गया ज्ञापन ..

Spread the love

गंदा पानी के चलते भिलाई वार्ड 62 सेक्टर 6 सड़क 41 में रह रहे बुजुर्ग लोगों के स्वास्थ्य बिगड़ने से पहले भिलाई इस्पात संयंत्र के पाइप लाइन से आ रहे गंदा पानी की सप्लाई को सुधार कर शुद्ध पानी उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि दल बीएसपी स्टेट ऑफिस पहुंचकर लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के उप महाप्रबंधक चंद्राकर सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन के उपरांत चर्चा के दौरान सुमन शील ने बताया कि एशिया के सबसे बड़ा लोहे के कारखाना तथा 11 बार प्रधानमंत्री ट्रॉफी से सम्मानित भिलाई इस्पात संयंत्र अपने ही कर्मचारियों को साफ पानी देने में विफल है ।

सेक्टर 6 में अपने बनाए गए क्वाटर के मकानों में घुसकर रह रहे कब्जाधारियों को हटाने तथा पुरानी हो गए क्वाटर के नाम पर बिना किसी प्लानिंग के मकानों को तोड़ने का कार्य महीने पहले किया गया। मकानों को तोड़ते समय भिलाई इस्पात संयंत्र के बुरे दिनों में रुपए देकर मकान लीज में लिए थे । जो वर्तमान में अधिकतर रिटायरमेंट के साथ बुजुर्ग और अकेले रह रहे है । उन परिवारों के पानी निकासी पाइप लाइन को भी तोड़ने का कार्य किया गया है, जिसके कारण पाइपलाइन में कई जगहों पर लीकेज बना हुआ है। जिससे नलों में गंदे बदबूदार पानी की आपूर्ति हो रही है, जो नाही पीने या नाही नहाने योग्य है। पानी लीकेज एवं गंदे पानी की वजह से रोजाना सुबह हजारों लीटर पानी भी बहकर बर्बाद हो रहा है। निवास कर रहे रिटायर कर्मचारियों द्वारा सेक्टर 6 मेंटेनेंस ऑफिस में जाकर सप्लाई हो रहे गंदे पानी को दिखाते हुए शिकायत तक दर्ज किए गए है परंतु कोई ध्यान नही दिया गया है। सेक्टर 6 में अधिकतर रिटायरमेंट कर्मचारी एवं उनके पत्नी अकेले रह रहे हैं और इस दूषित पानी को पीकर बीमार पड़ते हैं तो उन बुजुर्गों का इलाज कराने के लिए ले जाने वाला एवं उन्हें देखने वाला तक कोई नहीं है। समस्या से अवगत होने के उपरांत उप महाप्रबंधक चंद्राकर सिंह ने प्रतिनिधि दलों से कहा कि लीज मकानों में रह रहे कर्मचारियों को इन समस्याओं के चलते दूसरे सेक्टर में जाकर मकान लेने के लिए नोटिस दी गई है। जिसपर प्रतिनिधि दलों ने कहा कि शुद्ध पानी दिलाया जाना भिलाई इस्पात संयंत्र के विभाग और इससे संबंधित सभी विभागों का कर्तव्य है और लिजधारी लोग या कोई भी परिवार जब तक क्वाटर के मकानों में रह रहा हैं, तब तक उन परिवारों को शुद्ध पानी मिलना उनका मौलिक अधिकार है। पानी के चलते सेक्टर 6 में किसी भी तरह का अप्रिय घटना किसी भी बुजुर्गों के साथ घटता है तो उसकी जिम्मेदारी आपके विभाग की केवल होगी । उप महाप्रबंधक ने प्रतिनिधि दलों के सामने सेक्टर 6 मेंटेनेंस ऑफिस के इंचार्ज डोंगरे को फोन कर तत्काल स्थल में जाकर प्रतिनिधि दलों के सामने निरीक्षण करने को कहा और मौके स्थल में जाकर अधिकारी के उपस्थिति में निरीक्षण किया गया और समस्या का जल्द निराकरण करने का आश्वासन भी दी गई। प्रतिनिधि दलों में मुख्य रूप से संजय दत्ता, अजय सिन्हा, आलोक सिन्हा सहित अनेकों मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *