भिलाई10 मई: मुखबिर की सूचना मिली कि होण्डा शोरूम के पीछे एवेन्यु रोड वार्ड 38 पावर हाऊस भिलाई के पास एक महिला नीले रंग की एक्टीवा क्रं. GC07 CH 2876 में गांजा रखकर बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रही है। 9 मई को मुखबिर की मिली इस सूचना पर उक्त स्थान पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दबिश देकर महिला को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई। नाम पता पूछने पर अपना नाम अकुला मीना उर्फ कर्री उर्फ सुनीता कैनाल रोड परसुराम चौक के पास रहना बताई, जिसके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 1.200 कि.ग्रा. कीमती लगभग 10,000 रूपये एवं एक नीले रंग का एक्टीवा क्रं. GC07 CH 2876 कीमती करीबन 50,000 रूपये जुमला कीमती 60,000 रूपये विधिवत बरामद किया गया । आरोपिया के विरुद्ध पुलिस थाना छावनी में अपराध क्रं. 207/25 धारा 20 ( बी ) एनडीपीएस एक्ट कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छावनी मोनिका पाण्डेय, सउनि विनय कुमार रजक, प्रधान आरक्षक उमेश गंगराले, आरक्षक नितिन सिंह, तालेन्द्र चन्द्राकर की भूमिका उल्लेखनीय रही ।



