
शराब पीकर गाली गलौज करने से मना करना भिलाई के रिसाली हिंद नगर निवासी मोहन ताम्रकार को भारी पड़ गया । आरोपी ने शराब की टूटी बोतल से सीने में वार कर हत्या कर दी। चंद घंटे में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रिसाली बस्ती वार्ड 31 देवांगन श्रृंगारिका के पास शिवाजी चौक थाना नेवई जिला दुर्ग निवासी 21 वर्षीय डोमेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा दिया गया । नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि अजय कुमार ने थाना नेवई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि हिंद नगर रिसाली में नया तालाब से लगा हुआ मोहन ताम्रकार का घर है । वहीं तालाब के पार में जाकर डोमेश्वर ठाकुर आए दिन बैठकर शराब पीकर गाली गलौज करता रहता है, जिसे रोकने के बावजूद डोमेश्वर ठाकुर नहीं माना और मोहन ताम्रकार को जान से मारने की धमकी देता था । सोमवार 5 मई के दोपहर 1 बजे के करीब डोमेश्वर ठाकुर तालाब पर बैठकर शराब पी रहा था और गाली गलौज करते हुए शोर मचा रहा था। मोहन ताम्रकार ने समझाने का प्रयास किया परन्तु डोमेश्वर ठाकुर ने आवेश में आकर शराब की टूटी हुई बोतल से मोहन ताम्रकार के सीने में प्राणघातक हमला कर दिया । किए गए हमला का वार इतना घातक था कि मोहन ताम्रकार अधमरा होकर जमीन पर गिर गया । जिसे देख डोमेश्वर ठाकुर भाग गया । आसपास के लोगों ने मोहन ताम्रकार को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने मोहन ताम्रकार को मृत हो जाना बताया। रिपोर्ट पर थाना नेवई में अपराध क्रमांक 111/ 2025 धारा 103(1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपी डोमेश्वर ठाकुर को पता तलाश कर हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई, जो शराब की टूटी बोतल से मोहन के सीने में पर वार कर हत्या करना कबूल किया तथा घटना में प्रयुक्त कांच की शराब की बोतल का टुकड़ा को घटना स्थल से जप्त कराया। आरोपी डोमेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आनंद शुक्ला थाना प्रभारी नेवई , ऊनी सुरेंद्र तारम, खगेंद्र पठारे, आरक्षक रवि बिसाई , मोहम्मद समीम, भूमिंद्र वर्मा, विकास शर्मा, चंदन भास्कर, लक्ष्मी नारायण यादव, भानु प्रताप की भूमिका उल्लेखनीय रहा है ।


