शुक्रवार सुबह 7 बजे बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट देश-विदेश के श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खोल दिए गए हैं। केदारनाथ मंदिर को गुजरात और ऋषिकेश के फूल विक्रेताओं ने 108 कुंतल फूलों से भव्य तरीके से सजाया है। केदारनाथ धाम खुलने का लाइव प्रसारण भी किया गया। बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी संख्या में भीड़ जुटी है। हिमालय स्थित भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने को लेकर केदारघाटी के साथ ही सम्पूर्ण देश-विदेश के भक्तों में उत्साह है। शुक्रवार को सुबह 7 बजे मंदिर का मुख्य द्वार खोला गया। जबकि इसके कुछ ही समय बाद गर्भ गृह खोल दिया गया। इसके साथ ही भक्तों को बाबा केदार के साथ ही अखंड ज्योति के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

केदारनाथ की चमत्कारिक अखंड ज्योति का रहस्य : केदारनाथ मंदिर में अखंड ज्योति जलती रहती है| जब केदारनाथ जी के कपाट बंद हो जाते हैं तब भी पूरे छः माह दीपक जलता रहता है | जबकि इस दौरान केदारनाथ धाम में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है| छ: माह जब मदिर खोला जाता है तो अखंड दीपक जलता रहता है और मंदिर भी साफ-सुथरा रहता है | यह रहस्य चमत्कार ही है |


