भिलाई 21अप्रेल : दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकार की माता पूर्णिमा चंद्राकर का निधन गया है, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की पूज्य माता पूर्णिमा चंद्राकर का निधन आज सोमवार सुबह 11:30 बजे हो गया है। उनका अंतिम संस्कार शिवनाथ नदी मुक्तिधाम दुर्ग में आज दोपहर 3 बजे किया जाएगा। अंतिम यात्रा निवास स्थान गजानंद मंदिर के पास आर्य नगर दुर्ग से निकाली जाएगी। डिप्टी सीएम अरुण साव ने दुःख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया में लिखा, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकार की पूज्य माताजी पूर्णिमा चंद्राकर के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्रीराम जी पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देवें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

मुख्यमंत्री साय का ट्वीट – दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की पूज्य माताजी पूर्णिमा चंद्राकर के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। मेरी संवेदनाएं चंद्राकर परिवार के साथ है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें।

