भिलाई स्टील प्लांट में लगी अचानक भीषण आग, दिखीं गई दूर तक लपटें, प्लांट की सुरक्षा पर उठे सवाल …

Spread the love

भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। प्लांट के कोक ओवन विभाग में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल हो गई। आग लगने की जानकारी से प्लांट में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही भिलाई स्टील प्लांट की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग में काबू पाया। आग किस कारण से लगी इसका खुलासा नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। जानकारी के अनुसार आग दोपहर के समय लगी। जिस समय प्लांट में आग लगी उस समय वर्कर इस सेक्शन में काम कर रहे थे। कर्मचारियों की नजर अचानक उठ रहे धुंए और आग की लपटों पर पड़ी जिसके बाद हड़कंप मच गया। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को करीब एक घंटे का समय लगा। इस दौरान काम प्रभावित रहा। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि प्लांट के कुछ उपकरण जल गए हैं। हालांकि कितने का नुकसान हुआ है इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है। प्लांट में आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के निर्देश दिए हैं ।तकनीकी एक्सपर्ट की टीम मामले की जांच कर रही है। हालांकि माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। तकनीकी एक्सपर्ट की टीम यह भी पता लगाने में जुट गई है कि आखिर शॉर्ट सर्किट कैसे हुआ और सुरक्षा मानकों में कहीं कोई चूक तो नहीं हुई। प्लांट में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। आग लगने के बाद प्लांट में कामकाज सामान्य रूप से शुरू हो गया है। प्रशासन ने कर्मचारियों से संयंत्र के अंदर और आसपास सावधानी बरतने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *