दुर्ग 10 मार्च : दुर्ग पुलिस ने सरकारी जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले भिलाई नगर निगम पार्षद एवं जोन अध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । वैशाली नगर थाना क्षेत्र में शासकीय जमीन और अन्य भूमि पर कब्जा कर फर्जी दस्तावेज तैयार करने और रजिस्ट्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। आरोपी संतोष नाथ सिंह उर्फ जालंधर है जो वर्तमान में भाजपा का कार्यकर्ता होने के अलावा भिलाई नगर निगम के वार्ड क्रमांक 34 का पार्षद एवं निगम जोन 3 का जोन अध्यक्ष है l पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने और शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कब्जे के आरोप में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है ।प्रार्थी देवनाथ गुप्ता पिता स्वर्गीय राम कंवल गुप्ता ने थाना वैशाली नगर में एक रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग मिलकर धोखाधड़ी कर कोहका वार्ड क्रमांक 14 बाबादीप सिंह नगर स्थित शासकीय भूमि (खसरा क्रमांक 5407/4 और 5407/3 ) के फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री करवा रहे थे। यह भूमि कुल1000 वर्गफुट और 2500 वर्गफुट की थी। प्रार्थी ने अपनी रिपोर्ट में यह बताया कि आरोपी कार्तिक नंद शर्मा, पुरुषोत्तम उर्फ अरविंद भाई, राजेंद्र सोनी और हरीश राठौर के द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए थे। इसके बाद आरोपी संतोष नाथ उर्फ जलन्धर ने फर्जी रूप से इस भूमि का मालिकाना हक अर्जित करने के लिए रजिस्ट्री करवा दी थी। इसके अलावा आरोपी ने फर्जी व्यक्ति के नाम से पावर ऑफ अटॉर्नी के कागजात भी तैयार किए थे। इस फर्जीवाड़ा में पुरुषोत्तम डोंगरे का फोटो चिपकाकर उनके नाम पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया गया और इस लाइसेंस का इस्तेमाल कर भूमि की रजिस्ट्री कराई गई। आरोपी ने इसे अरविंद भाई की भूमि बताते हुए रजिस्ट्री अपने नाम, एन धनराजू के नाम और पत्नी रिंकी सिंह के नाम और ममता नाम की महिला के नाम पर करवाई। इसके अलावा रजिस्ट्री पेपर में जो रकम विक्रेता को देनी बताई गई, उसका कोई वास्तविक लेनदेन नहीं किया गया यह केवल रजिस्ट्री को सही साबित करने के लिए किया गया था। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी अमित कुमार अंदानी ने आरोपी संतोष नाथ उर्फ जलन्धर को गिरफ्तार किया।पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म शिकार किया और बताया कि उसने शासकीय भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और रजिस्ट्री की, वास्तविक लेनदेन नहीं हुआ था । इससे पहले संतोष नाथ उर्फ जलन्धर थाना वैशाली नगर के एक अन्य फर्जीवाड़े के मामले में भी आरोपी था । जिसमें अप. क्र. 61/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 120- बी के तहत मामला दर्ज था।
भिलाई नगर निगम का भाजपा पार्षद एवं जोन अध्यक्ष संतोष नाथ उर्फ जलन्धर सरकारी जमीन फर्जीवाड़ा केस में गिरफ्तार… दुर्ग पुलिस ने भेजा जेल

