76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुमन शील ने भिलाई के विभिन्न वार्डों में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर झंडारोहण किया गया। कैम्प 2 संतोषी पारा वार्ड 33 में एकजन महिला स्व सहायता समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अलावा वार्ड 34 मिलन चौक, सुभाष नगर खुर्सीपार में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी सुमित्रा मांझी ने की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाए सहित युवा मौजूद रहे । इस अवसर पर शहीद विश्राम मांझी चौक पर आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर वीर शहीद विश्राम मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और देश की आजादी एवं देश की सुरक्षा के लिए अपना जीवन देने वाले क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए जीवन देने वाले जवानों की कुर्बानी को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर सभी उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की गई । आयोजन समिति की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को चाकलेट, बूंदी दिया गया
76 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने विभिन्न स्थानों पर किया ध्वजारोहण …

