26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर भिलाई नगर कालीबाड़ी सेक्टर 6 में ध्वजारोहण कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी निरालाल भट्टाचार्य मेजदा , अमल राय चौधरी एवं अशोक चक्रवर्ती के मुख्य मौजूदगी में झंडा रोहण किया गया। इस मौके पर अजय सिन्हा ,संजय दत्ता , तपन मजूमदार, समीरन चक्रवर्ती, छाया दास, पिंकी सिन्हा , मनीदीपा घोष, मानसी, नरसैया सहित अनेकों उपस्थित थे
गणतंत्र दिवस पर भिलाई नगर कालीबाड़ी सेक्टर 6 में हुआ ध्वजारोहण …
