श्री हनुमान चालीसा सेवा समिति द्वारा 11 जनवरी शनिवार को अयोध्या में रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर खुर्सीपार जोन 2 के श्री राम चौक दशहरा मैदान में 54 हजार दीपो से सौरमंडल का निर्माण किया गया । यह काफी आकर्षक का केंद्र बना रहा । लोगों में दोपहर से ही सौरमंडल में दीप प्रज्वलित करने का उत्साह देखा गया, हजारों की संख्या में महिलाएं उपस्थित होकर इस सौरमंडल में दीप प्रज्वलित कर मंगलमय आयोजन में अपनी सहभागिता दी। इससे पहले सुबह प्रभु श्रीराम चन्द जी की पूजा के बाद अखंड रामायण पाठ, हनुमान चालीसा व हनुमान अष्टक का पाठ किया गया। फिर पांच कुंडीय हवन, यज्ञ में भक्तों ने आहुतियां समर्पित की । दोपहर में भागवत गीता का पाठ, महिला मंडली के भजन के बाद शाम को राम भक्तों ने महा आरती की गई । इस आयोजन के मौके पर दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल शामिल हुए तथा पांच कुंडीय हवन यज्ञ की परिक्रमा कर आहुति देने के साथ इस आयोजन के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बधाई दी गई।
अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर श्रीराम चौक खुर्सीपार में राम भक्तों ने 54 हजार दीप सजाकर बनाया सौरमंडल …
