विवेकानंद युवा समिति ने मनाई स्वामी विवेकानंद की जयंती ..

Spread the love

स्वामी विवेकानंद युवा समिति भिलाई दुर्ग द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की 162 वी जयंती सैक्टर 6 जुबली पार्क में गरिमा मय रूप से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर के किया गया । कार्यक्रम में शामिल लोगों ने स्वामी विवेकानंद जी अमर रहे के नारे लगाए और उत्साह के साथ कार्यक्रम किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर्य समाज भिलाई से डॉ अजय आर्य एवं समिति संरक्षक गुरुप्रसाद तिवारी, अनिल मिश्रा ,समिति अध्यक्ष दीपक मिश्रा उपस्थित थे । कार्यक्रम संचालन मनोज ठाकरे महा सचिव ने किया । कार्यक्रम को पूर्व भिलाई निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय दानी, डॉ अजय आर्य,अनिल मिश्रा, गुरु प्रसाद तिवारी, दीपक मिश्रा ने संबोधित कियाn। मुख्य अतिथि एवं वक्ता विशेष डॉ अजय आर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि आज स्वामी विवेकानंद जी के विचार सबसे ज्यादा प्रासंगिक है जीवन आज हम सबको उनके बताए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है, आज का जीवन इतना ज्यादा व्यस्त और केवल अपने लिए ही जीने वाला हो गया है कि हम सभी केवल अपने लिए सोचते हे, समाज देश के विषय पर कोई नहीं सोचता , देश और समाज को हम क्या दे, यह भाव आज जागृत करना है गरीब, निर्धन की सेवा , अच्छे विचार, के साथ रचनात्मक कार्य क्रम के बारे में हम सोचे, और आने वाली पीढ़ी को जितना अच्छा वातावरण देकर जाए, सकारात्मक दिशा के साथ देश को ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश करे। गुरु प्रसाद तिवारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जन्म दिवस युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है , हमारे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी आज उनके बताए हुवे पद चिन्हों पर चल कर देश को एक बड़ी ही नहीं अंतर राष्ट्रीय जगत में भारत का नाम रोशन कर रहे है हम सभी का कर्तव्य है कि आज के दिन स्वामी विवेकानंद जी के आचरण को आत्म सात करे। संरक्षक अनिल मिश्रा ने समिति के कार्यों की रूप रेखा रखी और बताया कि समिति इस वर्ष भी समाज के अंतिम व्यक्ति के हित में सोचते हुवे कार्य करेगी और सेक्टर 6 जुबली पार्क का नाम करण स्वामी विवेकानंद जी के नाम से करने का मांग बीएसपी प्रबंधन से किया है और स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा , मूर्ति की स्थापना भी यहां करने की मांग रखी है इसके लिए डायरेक्टर इन चार्ज श्री अनिर्बान दास गुप्ता जी को ज्ञापन भी दिया है साथ ही सांसद विजय बघेल को भी ज्ञापन सौंपा है । मनोज ठाकरे ने समिति की आगामी गतिविधि से अवगत कराया, कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन समिति के उपाध्यक्ष नरेंद्र यदु ने किया, आयोजित कार्यक्रम में नव नियुक्त भाजपा पश्चिम मंडल के अध्यक्ष गोल्डी सोनी का पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में शामिल भरत सिंह, कार्तिक दत्त पांडे, नरेंद्र यदु, सुभाष चंद्र पटेल, अनिरुद्ध सिंह, संजय दानी , राहुल भोंसले, शंकर लाल देवांगन, मनोज ठाकरे, गजेंद्र प्रताप सिंह, किशोर कन्नौजे, किरण भोंसले, ममता राव, रूपचंद, सोमेश त्रिवेदी, दिनेश प्रसाद मिश्रा, सत्येंद्र बहादुर तिवारी, लक्ष्मी कांत तिवारी, उमा शर्मा , सुमन शील, सहित समस्त सदस्य गण उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में प्रसाद भोग का वितरण किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *